MP Board Compartment 2024: एमपी बोर्ड एग्जाम में फेल हुए छात्रों को एक और मौका, यहां जानें कब होगी 10वीं,12वीं की पूरक परीक्षा

MP Board exam supplementary exam : एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कक्षा 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 मार्क्स हासिल टॉप किया है वहीं, 12 वीं में रीवा की आंशिका मिश्रा ने 500 में 493 अंकों के साथ 12वीं परीक्षा में टॉप किया। इस साल 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था। जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वो पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते है।
इस डेट को होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा
कक्षा 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए सभी विषय में 33 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी है। जो छात्र बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स नहीं ला सके, वो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल कर एक बार पुन: एग्जाम दे सकते है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 मई से शुरू होंगी। बता दें, एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से शुरू हुआ। जो 5 मार्च तक चला। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 7,501 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे।
इतने स्टूडेंट्स देंगे सप्लीमेंट्री परीक्षा
कक्षा 10 की पूरक परीक्षाओं में कुल 1,00,377 छात्र भाग ले सकेंगे। इनमें 49,877 छात्र और 50,500 छात्राएं शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन परीक्षाओं के लिए आवेदन मई से शुरू होगा। वहीं, 9 जून से शुरू होने वाली एमपी बोर्ड कक्षा 12 की पूरक परीक्षा में करीब 88 हजार छात्र हिस्सा ले सकेंगे। इनमें 45,456 लड़के और 42,909 लड़कियां शामिल हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS