MP Board Exam, Expert Tips: विज्ञान में 100% अंक लाने का क्या है फॉर्मूला; स्टूडेंट्स कैसे करें तैयारी, एग्जाम में किन बातों का रखें ध्यान?

MP Board EXAM Tips: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Board of Secondary Education Bhopal) की 10वीं बोर्ड कक्षा परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो रही हैं। विज्ञान का पेपर 22 फरवरी 2024 को है। इसमें केवल 2 दिन का गैप है, इसीलिए रणनीति बनाकर तैयारी करें। ताकि, कम से कम में ज्यादा से ज्यादा चैप्टर रिवाइज कर सकें।
विषय विशेषज्ञ और शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. मार्तण्ड क्र.1 रीवा के विज्ञान टीचर डा. विनय दुबे ने बताया कि विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान तीनों भागों से प्रश्नों की व्यवस्थित तैयारी करना फायदेमंद होगा।
सेक्शन वाइज करें विज्ञान की तैयारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष एनसीईआरटी के प्रारूप पर दसवीं की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार कराए गए हैं, जिसमें ज्ञानात्मक, बोधात्मक और विश्लेषणात्मक तीनो प्रकार के प्रश्नों का समावेश किया गया है। विद्यार्थियों को अपनी पाठ्य पुस्तक के सभी इकाइयों का गहन अध्ययन करना लाभदायक होगा।
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की भी तैयारी जरूरी
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इस वर्ष अध्याय बार ब्लूप्रिंट जारी नहीं किया गया है जिसके कारण विद्यार्थियों को प्रत्येक अध्याय से अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के साथ-साथ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की तैयारी भी करना होगा।
चित्र बनाकर पाएं अच्छे नंबर
प्रश्न पत्र में निर्देशों के अनुसार प्रश्नों के उत्तर निश्चित शब्द सीमा में लिखना तथा आवश्यकता अनुसार नामांकित चित्र बनाकर पूरे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: MP Board Exam 2024: 10वीं हिंदी के छात्र ऐसे करें तैयारी; मिलेंगे 100 फीसदी नंबर, अपनाएं ये खास टिप्स
विज्ञान के प्रश्न पत्र की रूपरेखा
वर्तमान सत्र सही विकल्प कुल 6 प्रश्न, रिक्त स्थान 06 प्रश्न, सत्य असत्य 06 प्रश्न, सही जोडी 06 और एक वाक्य में उत्तर 06 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न के अलावा 2 अंक के 12 प्रश्न, 03 अंक के तीन प्रश्न और 04 अंक तीन प्रश्न विज्ञान विषय मे पूछे जाएंगे। प्रश्न क्र.6 से प्रश्न क्र. 23 तक सभी में आंतरिक विकल्प भी दिये जायेंगे।
परीक्षा के समय ख्याल रहे यह बात
1. तैयार किए गए प्रश्नों को तीन बार बिना देखे उत्तर पुस्तिका में लिखकर अभ्यास करें।
2. अधिकांश प्रश्न एनसीआरटी की पुस्तक से ही आते हैं इसलिए शॉर्ट नोट्स कुंजी या गाइड के सहारे ना रहे पुस्तकों का समग्र अध्ययन करें।
3. उत्तर लिखने का समुचित अभ्यास करें, ताकि समय सीमा में प्रश्न पत्र के सारे प्रश्न अच्छे से हल किए जा सके।
4. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2023 24 हेतु जारी प्री बोर्ड अभ्यास प्रश्न पत्रों के सभी प्रश्नों को विधिवत तैयार करें।
सत्र 2023 24 हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार -
24 अंक के रसायन विज्ञान खण्ड से चार इकाइयां हैं-
(i) रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण 7 अंक
(ii) अम्ल छार एवं लवण 6 अंक
(iii) धातु एवं अधातु पांच अंक
(iv) कार्बन एवं उसके यौगिक 6 अंक
24 अंक के जीव विज्ञान खण्ड से चार इकाइयां हैं-
(i) जैव प्रक्रम 8 अंक
(ii) नियंत्रण एवं समन्वय 6 अंक
(iii) जीव जनन कैसे करते हैं 6 अंक
(iv) अनुवांशिकता 4 अंक
24 अंक के भौतिक विज्ञान खण्ड से चार इकाइयां हैं-
(i) प्रकाश परावर्तन एवं अपवर्तन 8 अंक
(ii) मानव नेत्र एवं रंग बिरंगा संसार 5 अंक
(iii) विद्युत 5 अंक
(iv) विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव 6 अंक
(iv) हमारा पर्यावरण 3 अंक का है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS