Logo
MP Board Exam: एमपी में 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। बॉर्ड नें इस बार परीक्षा में कई बदलाव किए हुए है। छात्रों को परीक्षा केंद्र जाने से पहले इनको पढ़ लेना चाहिए।

MP Board Exam: मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी 2024 से और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में ​​9.92 लाख छात्र एवं 7.48 लाख छात्राएं शामिल होंगी। पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल में दोनों कक्षाओं की परीक्षा 137 केंद्रों पर होगी।

बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री नंबर
10वीं क्लास का आखिरी पेपर 28 फरवरी और 12वीं का 5 मार्च को होगा। एमपी बोर्ड ने विद्यार्थियों को एग्जाम फोबिया से बचाने के लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 जारी किया है।

शिक्षकों की छुट्टी रद्द
बोर्ड परीक्षा के लिए एस्मा एक्ट लागू किया गया है। इस एक्ट के तहत बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों को धरना-प्रदर्शन और छुट्टी की अनुमति नहीं होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि 10वीं-12वीं परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेगा।

611 संवेदन और अतिसंवेदनशील केंद्र
एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए 7,501 केंद्रों पर दोनों परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें हाईस्कूल के 3,863 एवं इंटर के 3,638 परीक्षा केन्द्र हैं। 302 संवदेनशील और 309 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं।

ऐसी मिलेगी बोर्ड कॉपी
नई गाइडलाइन के मुताबिक वोकेशनल और संस्कृत विषय के लिए 20 पेज की कॉपी दी जाएगी। गणित विषय में 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी दी जाएगी। बता दें कि इस बार सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी।

5379487