MP Board Re-Exam: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के री-एग्जाम 3 जून से होंगे शुरू; 15 मई से पहले पूरा करें प्रोजेक्ट कार्य

MP Board 5th, 8th Re-Exam 2024 Date: मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा-5 और 8 की पुन: परीक्षा सत्र 2023-24 के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को राज्य शित्रा केन्द्र ने पत्र लिखा है। कक्षा-5 और 8 की पुन:परीक्षा 3 जून से 8 जून के बीच होगी।
15 मई से पहले प्रोजेक्ट कार्य करें पूरा
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की एंट्री के लिए कहा कि ऐसे परीक्षार्थी, जो अनुत्तीर्ण हो गये हों या अनुपस्थित रहे हों, उन छात्रों के प्रोजेक्ट कार्य 15 मई 2024 तक अनिवार्य रूप से पूरा कर मूल्यांकन किया जाये। इन कक्षाओं के पुन: परीक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा केन्द्र पर ही तय किये जायें। छात्रों की संख्या 500 से अधिक होने पर दूसरा परीक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा की अनुमति से बनाया जा सकेगा।
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें- MP Board Class 5th and 8th Result 2024
सरकारी से बेहतर प्राइवेट स्कूलों का रहा रिजल्ट
बता दें कि एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल 2024(मंगलवार) को जारी हुआ था। जहां सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा में 91.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं प्राइवेट में 90.18 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। 8वीं कक्षा की बात करें तो प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सरकारी से बेहतर रहा। प्राइवेट स्कूलों में 90.60 प्रतिशत बच्चे पास हुए जबकि सरकारी में 82.22 प्रतिशत बच्चे पास हुए।
कैसा रहा था 5वीं और 8वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
मध्य प्रदेश में लगभग 24 लाख छात्र कक्षा 5वीं और 8वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा आठवी का परीक्षा परिणाम 87.71 फीसदी रहा जबकि कक्षा पांच का परीक्षा परिणाम 90.97 फीसदी रहा। कक्षा पांच में 89.62 फीसदी बालक और 92.41 फीसदी बालिकाएं पास हुई थे। कक्षा आठ में बालकों का पास प्रतिशत 85.94 फीसदी और बालिकाओं का 89.56 फीसदी रहा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS