MP Board Result 2025: कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट अब इस दिन होगा जारी, यहां जानें ताजा अपडेट 

BARC OCES Result 2025
X
BARC OCES Result 2025
सीएम के निर्देशों के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि MPBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 1 से 7 मई 2025 के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है।

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश के लाखों छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 जल्द ही मई के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल ही में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें रिजल्ट समय पर जारी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

कब आएगा रिजल्ट?
सीएम के निर्देशों के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि MPBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 1 से 7 मई 2025 के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि, रिजल्ट की सही तारीख जानने के लिए छात्रों को एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
एमपी बोर्ड में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम में मौका दिया जाएगा।

2024 का रिजल्ट कैसा रहा था?
पिछले साल कुल 8,27,563 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6,018 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 8,21,545 छात्र शामिल हुए थे। 212 परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story