MP Board Result 2024: लोकसभा चुनाव के चलते हो सकती है परीक्षा परिणाम में देरी, पढ़ें पूरी खबर

MP Board Result 2024: मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा समाप्त हो चुकी है। छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बीते (2023) सत्र जून महीने में बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया था। मगर इस वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव है। इस कारण माशिमं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करने में देरी कर सकता है। बता दें, मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल फरवरी में परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया था, ताकि चुनाव का असर परीक्षाओं पर न पड़े और समय से परीक्षा हो सके, ताकि रिजल्ट समय पर जारी हो।
फरवरी में शुरू हुई परीक्षा
इस सत्र (2024) में 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई थी जो 28 फरवरी तक चली, जबकि 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक आयोजित हुई। बोर्ड परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी। जबकि पिछले सत्र में कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से और कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी।
जून में जारी हुआ था परिणाम
बता दें, सत्र 2023 में एमपी बोर्ड10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 जून दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया गया था। एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा में ओवरऑल 63.29% स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 12वीं क्लास में 55.28% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक करीब 20 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS