MP NEET PG Counselling: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, मध्य प्रदेश ने NEET PG काउंसलिंग 2024 के पहले दौर में भाग लेने वाले गैर-आवासीय भारतीय (NRI) उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर अपने आवंटन रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

न्यायालय का आदेश
इस परिणाम की घोषणा उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा एनआरआई कोटे के लिए दायर की गई याचिकाओं को खारिज करने के बाद की गई है। इन याचिकाओं में निजी मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण नीति के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। उच्च न्यायालय के 07 जनवरी 2025 के आदेश के बाद, एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के पहले दौर के रिजल्ट को अंतिम रूप दिया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग की लास्ट डेट 9 से 13 जनवरी 2025 है। इस दौरान, उम्मीदवार यदि चाहें तो राउंड-2 में अपग्रेडेशन के लिए इस्तीफा देने या इच्छा प्रस्तुत करने का विकल्प भी दे सकते हैं।

ऐसे चेक करें MP NEET PG काउंसलिंग 2024 का रिजल्ट 

  • सबसे पहले, dme.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर, 'नवीनतम निर्देश' टैब के अंतर्गत 'NRI उम्मीदवारों की पहली राउंड आवंटन सूची' लिंक पर क्लिक करें।
  • PDF फाइल डाउनलोड करें, लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा
  •  जिसमें पीडीएफ फाइल दिखाई देगी। 
  • इसे डाउनलोड करें और परिणाम की जांच करें।