MP Schools Summer Holidays 2025: गर्मी का मौसम आते ही बच्चों के चेहरों पर एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। पढ़ाई-लिखाई की भागदौड़ से थोड़ी राहत और खेलने-कूदने की पूरी छूट यही तो होती है गर्मी की छुट्टियों की असली खुशी! आपके बच्चों के लिए इस बार की गर्मियां और भी खास होने वाली हैं। क्योंकि राज्य सरकार ने 2025 की समर वेकेशन का ऐलान कर दिया है, बच्चों को पूरे 46 दिन की मस्ती मिलने जा रही है!
कब से कब तक रहेंगी गर्मी की छुट्टियां?
शिक्षा विभाग के अनुसार, सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ 1 मई से 15 जून 2025 तक रहेंगी। यानी पूरे 46 दिन, जिसमें बच्चे अपनी पढ़ाई से थोड़ा ब्रेक लेकर परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं या अपने पसंदीदा शौक पूरे कर सकते हैं। 16 जून से नए सेशन की शुरुआत होगी, जब स्टूडेंट्स फ्रेश माइंड और नई एनर्जी के साथ क्लासरूम में लौटेंगे।
टीचर्स को मिलेंगी कितनी छुट्टियां?
जहां बच्चों को डेढ़ महीने की पूरी मस्ती मिल रही है, वहीं शिक्षकों को 31 दिन की छुट्टी दी जा रही है। 1 मई से 31 मई 2025 तक टीचर्स को छुट्टी मिलेगी, लेकिन उन्हें 1 जून को स्कूल लौटना होगा ताकि वो नए सत्र की तैयारी और स्कूल की प्लानिंग कर सकें। कुछ शिक्षक इस दौरान प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।
क्यों जरूरी हैं इतनी लंबी छुट्टियां?
स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा सबसे ऊपर है। मई और जून में तापमान कई बार 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला जाता है, जो बच्चों के स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है।