MP TET 2024 Notification: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने आज यानी 27 सितंबर 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 1 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे।

10 नवंबर 2024 को होगी MP TET परीक्षा
बता दें कि, एमपी टीईटी 2024 परीक्षा 10 नवंबर 2024 से मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न केंद्रों पर शुरू होगी। एमपी टीईटी परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों को सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे के बीच है।

 

खबर अपडेट हो रही हैं...