NCET 2024 Result Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) का रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार एनसीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ncet.smarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड सकते हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार, 'NCET 2024 के लिए रिजल्ट/NTA स्कोर तैयार करने के लिए फाइनल आंसर की का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार अपना Application Number और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।' बता दें, एनआईटीएस परीक्षा RIES और Government Colleges जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों सहित विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में 4-वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। 

इन भाषाओं में दे सकेंगे एग्जाम
इस एग्जाम में कुल 66 सबजेक्ट शामिल हैं, जिनमें 38 भाषाएं, 26 डोमेन विषय, एक सामान्य परीक्षा और एक शिक्षण योग्यता परीक्षा शामिल है। प्रत्येक अभ्यर्थी को 7 विषय चुनने होते हैं, जिनमें 2 भाषाएं, 3 डोमेन विषय, 1 सामान्य परीक्षण, और 1 शिक्षण योग्यता परीक्षण शामिल है।

इस दिन हुई एग्जाम
NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की गई थी। यह देश के कई केंद्रों पर आयोजित हुई थी। तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा को पहले 12 जून को पुनर्निर्धारित किया गया था। एनटीए ने नेशनल कॉमन एंट्रेस टेस्ट का आयोजन देशभर में कुल 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में किया गया।

ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट - ncet.smarth.ac.in पर अभ्यर्थी को जाना होगा। 
  • अब मुखपृष्ठ पर, login' टैब पर Click करें।
  • इसके बाद Screen पर एक नया पेज दिखने लगेगा।
  • अब पूछे गए Credential दर्ज कर दें। 
  • आपका NCET 2024 Result स्क्रीन पर दिखेगा।  
  • अपना Result Check करके इसे डाउनलोड कर लें।  
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।