Logo
NEET PG 2024: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड 18 जून को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट पीजी) 2024 के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। उम्मीदवार 23 जून तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकेंगे। बता दें, 350 से अधिक मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल सकेगा।

NEET PG 2024: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड 18 जून को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट पीजी) 2024 के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा 23 जून, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए  रजिस्ट्रेशन नंबर और Date of Birth सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

इस डेट तक कर डाउनलोड़ कर सकेंगे एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर नीट पीजी एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान प्रमाण ले जाना होगा। उम्मीदवार 23 जून तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकेंगे। बता दें, 350 से अधिक मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल सकेगा। नीट पीजी परीक्षा 13,886 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 26,699 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित होगी। भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के अनुसार, MS, MD और PG डिप्लोमा प्रवेश के लिए किसी अन्य प्रवेश परीक्षा को मान्यता नहीं दी गई है। सफल उम्मीदवार सरकारी और निजी दोनों संस्थानों सहित 350 से अधिक मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

नीट पीजी मॉक टेस्ट
इस बीच, NBEMS ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्टार्ड उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी मॉक टेस्ट 2024 लिंक सक्रिय कर दिया गया है। जो उम्मीदवार मॉक टेस्ट देना चाहते हैं, वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर सकते हैं। 

5379487