NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा के लिए (NEET PG 2024) एक बड़ा अपडेट आया है। पहले ये परीक्षा 3 मार्च, 2024 को होनी थी। लेकिन अब 07 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences) की ओर से दी गई है।

रीशेड्यूल्ड हुई नीट पीजी की परीक्षा
इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि नीट परीक्षा का आयोजन पहले 03 मार्च, 2024 को अस्थायी रुप से आयोजित करने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी, उसे अब रीशेड्यूल्ड किया गया है।

15 अगस्त को जारी होगी कट-ऑफ
वहीं, काउंसलिंग अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित होंगे। नीट पीजी 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के लिए कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त, 2024 तक होगी। 

जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से जल्द ही नीट पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डेट्स, प्रवेश फॉर्म और अन्य डिटेल्स जारी करेगा। नीट पीजी परीक्षा के संबंध में कैंडिडेट्स को पोर्टल पर ही विजिट करना होगा।

यहां पढ़ें आधिकारिक सूचना:
https://natboard.edu.in/viewNotice.php?NBE=V0tONm1BL2FTWEZTZXJMNnNHeHdJdz09