NEET PG 2024: नीट पीजी के लिए आज से करें Registration, यहां जानें आवेदन का तरीका और शुल्क विवरण

NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस एनईईटी पीजी 2024 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई, 2024 है।;

Update:2024-04-16 14:47 IST
NEET PG Admit Card 2024NEET PG Admit Card 2024
  • whatsapp icon

NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस एनईईटी पीजी 2024 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पोस्ट ग्रेजुएट (एनईईटी-पीजी) 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट  natboard.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।  

बता दें, प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई, 2024 तय की गई है। भूल सुधार के लिए  प्री-फाइनल एडिट विंडो 28 मई को खुलेगी और 3 जून, 2024 को बंद होगी। अंतिम एडिट विंडो 7 जून को खुलेगी और 10 जून को बंद होगी।

उम्मीदवारों को एनईईटी पीजी एडमिट कार्ड 18 जून 2024 को मिल सकेगा। वहीं, परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई 2024 तक घोषित होंगे। 

आवेदन फीस 
इसके लिए उम्मीदवारों को फीस जमा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी को परीक्षा शुल्क ₹3500/- है और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹2500/- है। निर्धारित परीक्षा शुल्क भारत में बैंकों द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके प्रदान किए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से या वेब पेज पर उपलब्ध कराए गए अन्य तरीकों से जमा कराया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाइए।
होम पेज पर उपलब्ध NEET PG 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करके खाते में लॉग इन करें।
अब आवेदन को भरें 
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट पर क्लिक कर दें। 
आखरी में इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें। 

Similar News