NEET PG Admit Card 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) द्वारा नीट पीजी 2024 प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस डेट को होगा NEET PG एग्जाम
नोटिफिकेशन के मुताबिक NEET PG एग्जाम डेट 11 अगस्त 2024 है। तय डेट में NEET PG Exam का संचालन दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से शाम 7 बजे तक होगी। इसके लिए नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप की डिटेल पहले ही जारी की जा चुकी है।

एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी जरूरी
नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का होना जरूरी है, बिना इसके किसी को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए परीक्षा केंद्र पर अपने NEET PG 2024 Admit Card के साथ एक फोटो पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र को साथ ले जाना होगा।

CBT मोड में होगी NEET PG परीक्षा
NEET PG परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में ऑनलाइन होगी। यह परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी। नीट पीजी परीक्षा के 3 सेक्शन होंगे। परीक्षा में 800 अंकों के लिए कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

अनियमितताओं के कारण रद्द हुआ था एग्जाम
बता दें कि पहले NEET PG परीक्षा 23 जून को आयोजित होने वाली थी। लेकिन अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन में अनियमितताओं के कारण 'एहतियाती उपाय' के कारण कुछ घंटे पहले इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • NBE की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “NEET PG Admit Card 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज में आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे सेव करें।