NEET PG Exam City Slip: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET PG) के लिए एग्जाम सिटी अलॉटमेंट जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होंने वाले उम्मीदवार अब जान पाएंगे कि उनका परीक्षा सेंटर किस शहर में होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा रजिस्टर ईमेल आईडी और SMS के माध्यम से भी जानकारी शेयर होगी।

8 अगस्त को जारी होगा एडमिट कार्ड
सिटी स्लिप जारी होने के बाद अब एनबीईएमएस 8 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा। बता दें कि सिटी स्लिप एडमिट कार्ड से अलग है। एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।

11 अगस्त को होगी NEET PG परीक्षा
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन देश के 185 शहरों में किया जाएगा। नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्टों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में 2 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स भाग लेंगे।

एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट फोटो जरूरी 
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एग्जाम वाले दिन पासपोर्ट साइज फोटो और एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ लाना अनिवार्य है। पासपोर्ट साइज फोटो कलर्ड होना चाहिए और उसका बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए।

CBT मोड में होगी NEET PG परीक्षा
NEET PG परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में ऑनलाइन होगी। यह परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी। नीट पीजी परीक्षा के 3 सेक्शन होंगे। परीक्षा में 800 अंकों के लिए कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

अनियमितताओं के कारण रद्द हुआ था एग्जाम
बता दें कि पहले NEET PG परीक्षा 23 जून को आयोजित होने वाली थी। लेकिन अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन में अनियमितताओं के कारण 'एहतियाती उपाय' के कारण कुछ घंटे पहले इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।