Logo

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। हालांकि, इस निर्णय को लेकर मेडिकल समुदाय में चिंता और विवाद खड़ा हो गया है।

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा:
एनबीईएमएस ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, “नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी।” इसके अलावा, एनबीईएमएस ने जानकारी दी है कि नीट पीजी 2025 के लिए सूचना बुलेटिन जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें आवेदन तिथि, शुल्क, पात्रता, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण विवरण होंगे।

इस बुलेटिन में परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड, परीक्षा का स्वरूप, पाठ्यक्रम आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। छात्र जिनका सपना मेडिकल पोस्टग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश प्राप्त करना है, वे जल्द ही परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

नीट पीजी 2025 परीक्षा के माध्यम से मिलने वाले प्रवेश:
यह परीक्षा अखिल भारतीय कोटा (AIQ), राज्य कोटा, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों और निजी कॉलेजों सहित विभिन्न संस्थानों में 12,690 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 24,360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और 922 PG डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश प्रदान करेगी।

पिछले वर्ष की विसंगतियों से बढ़ी चिंता:
NBEMS द्वारा जारी राज्य मेरिट सूची और नई अधिवास नीति में कई विसंगतियों के कारण NEET PG काउंसलिंग 2024 में देरी हुई। हाल ही में, कांग्रेस पार्टी ने सरकार की आलोचना की और पिछले वर्ष अगस्त में परिणाम घोषित करने के बावजूद नीट पीजी प्रवेश प्रक्रिया में देरी के लिए जवाब मांगा।

चिकित्सक और अभ्यर्थियों की नाराजगी:
कई डॉक्टर और मेडिकल एक्टिविस्ट इस निर्णय से नाराज़ हैं। एक डॉक्टर ने ट्वीट कर लिखा, “NBEMS ने #NEETPG 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित करने की घोषणा की है, जबकि 2024 में सामान्यीकरण प्रक्रिया को लेकर विवाद हुआ था। यह फिर से अनुचित स्कोरिंग, कानूनी विवाद और अभ्यर्थियों की चिंता को बढ़ा सकता है। आखिर वही गलती क्यों दोहराई जा रही है?”

एक अन्य डॉक्टर ने तर्क दिया कि अगर सरकार 'One Nation, One Election' आयोजित कर सकती है, तो फिर 'One Nation, One Exam' क्यों नहीं?

United Doctors Front (UDF) का पत्र:
मेडिकल एक्टिविस्ट ग्रुप United Doctors Front (UDF) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि NEET PG 2025 परीक्षा को केवल एक शिफ्ट में आयोजित किया जाए ताकि सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर मिले और परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

NEET PG 2025: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए NEET PG 2025 तारीख नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नोटिस PDF खुल जाएगी।
  • ध्यान से नोटिस पढ़ें और आवश्यक जानकारी जांचें।
  • नोटिस PDF फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।