NEET PG Registration 2025:नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (PGMEB) ने NEET PG 2025 की संभावित परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। नीट पीजी परीक्षा 15 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया है, जिसमें डीन, प्रिंसिपल और स्वास्थ्य विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को अहम निर्देश दिए गए हैं। यह पत्र पीजीएमईबी के निदेशक सी.के. रामास्वामी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2025 में शुरू होगा
NEET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2025 में शुरू होगा। परीक्षा के परिणाम जुलाई 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के अंत से शुरू होकर अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इंटर्नशिप की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 तय की गई है। यह घोषणा उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की योजना बेहतर तरीके से बनाने में मदद करेगी।

उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
PGMEB ने उम्मीदवारों से निर्धारित समयसीमा का पालन करने की अपील की है। सभी दस्तावेज समय पर जमा करना जरूरी है। जिन छात्रों की इंटर्नशिप 31 जुलाई तक पूरी होगी, वे ही आवेदन के पात्र होंगे। समय पर पंजीकरण से उम्मीदवार किसी भी असुविधा से बच सकते हैं।

ये भी पढें: Bihar NEET PG Counselling: बिहार नीट पीजी राउंड-2 का जारी हुआ शेड्यूल, ऐसे करें चेक

क्यों होती है NEET PG परीक्षा?
NEET PG परीक्षा देश भर में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। इसे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से एमडी, एमएस, और अन्य मेडिकल डिग्री प्रोग्राम्स में प्रवेश मिलता है।

ये भी पढ़ें: NEET PG Merit list 2024: नीट पीजी भारतीय कोटा की मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

क्या कहता है आधिकारिक पत्र?
आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि परीक्षा तिथि और दूसरी प्रक्रियाओं का पालन सख्ती से किया जाएगा। यह सभी मेडिकल संस्थानों के लिए अनिवार्य है कि वह इन निर्देशों का पालन करें। उम्मीदवारों को परीक्षा संबंधित अपडेट के लिए नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी गई है।