NEET UG 2024 : स्पेशल राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

NEET UG 2024 : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2024 की काउंसलिंग के लिए स्पेशल राउंड का आयोजन करने जा रहा है। इस स्पेशल राउंड के तहत MBBS, BDS और B.Sc Nursing के लिए अखिल भारतीय कोटा और राज्य कोटा की खाली सीटों को भरा जाएगा। इसकी घोषणा कर दी गई है।
कब से होगा आवेदन
MCC द्वारा घोषित शेड्यूल के अनुसार, स्पेशल राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया 20 नवंबर 2024 से शुरू की जाएगी। इस दौरान, उम्मीदवारों को काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार को सुबह 10 बजे से 21 नवंबर दोपहर 3 बजे तक का समय मिलेगा।
इसके बाद, चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू की जाएगी। उम्मीदवारों को अपना NEET UG रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन के माध्यम से चॉइस फिलिंग विंडो तक पहुंच सकता है। चॉइस लॉकिंग 21 नवंबर की रात 8 बजे से लेकर 22 नवंबर सुबह 8 बजे तक होगी।
स्पेशल राउंड सीट आवंटन और रिजल्ट
बता दें, स्पेशल राउंड में सीटों का आवंटन उम्मीदवारों की रैंक, वरीयता, आरक्षण नीतियों और सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा। यह प्रक्रिया 22 नवंबर को पूरी होगी, और रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। आवंटित सीटों पर रिपोर्टिंग की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 तक है, और रिपोर्टिंग 25 नवंबर से शुरू होगी।
स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
- NEET UG 2024 एडमिट कार्ड
- NEET UG स्कोरकार्ड
- कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र और अंकतालिका (जन्म तिथि प्रमाणित करने के लिए)
- कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र और अंकतालिका
- पहचान प्रमाण पत्र
- आठ पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
- अनंतिम आवंटन पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS