NEET UG 2024: नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन नहीं कर पाए युवाओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर अप्लीकेशन विंडो ओपन करने का फैसला लिया है। एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार नीट यूजी के लिए 9 और 10 अप्रैल को अप्लीकेशन विंडो फिर से खुलेगी।
10 अप्रैल तक करें आवेदन
बता दें कि NTA ने NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करते हुए रेजिस्ट्रैशन की प्रक्रिया 9 फरवरी 2024 से शुरू की थी, जिसकी लास्ट डेट 9 मार्च थी। हालांकि बाद में एजेंसी ने इसको एक हफ्ते के लिए बढ़ाकर 16 मार्च कर दिया था। इसके बाद भी देश भर से स्टूडेंट्स की मांग को देखते हुए अब NTA ने आवेदन प्रक्रिया को एक बार फिर से 2 दिनों के लिए शुरू किया है।
आवेदन शुल्क
NEET UG 2024 परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग को 1700 रुपये, जनरल-EWS तथा OBC वर्गों के लिए 1600 रुपये और SC/ST/दिव्यांग/थर्ड जेंडर कटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 1000 रुपये परीक्षा शुल्क है।
कब होगा NEET UG का एग्जाम
NEET UG 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार यानी 5 मई 2024 को आयोजित होगी। इससे पहले संभावना थी कि लोकसभा चुनाव के चलते इसकी डेट बदल सकती है। लेकिन एनटीए ने स्पष्ट कर दिया है कि NEET UG 2024 एग्जाम की डेट नहीं बदली जाएगी।
23 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किए आवेदन
NEET UG 2024 के लिए 23,81,833 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसमें सबसे ज्यादा 13 लाख से ज्यादा लड़कियों ने आवेदन किया है। जबकि लड़कों की संख्या 10 लाख से ज्यादा है। इसमें ओबीसी वर्ग के 10 लाख, जनरल वर्ग के 6 लाख, एससी वर्ग के 3.5 लाख, जनरल-ईडब्ल्यूएस वर्ग के 1.8 लाख और एसटी वर्ग के 1.5 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं।
- होम पेज पर मौजूद CUET UG 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- वहां मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।