Logo
NEET UG Counselling 2024: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होने वाली है। छात्र नीट काउंसलिंग में हिस्सा लेने जा रहे हैं उन्हें डॉक्यूमेंट्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

NEET UG Counselling 2024: देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG 2024) की काउंसलिंग 14 अगस्त 2024 से शुरू होगी। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की ओर से काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो चुका है। पहला चरण 31 अगस्त तक चलेगा। काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया चार चरण में आयोजित की जाएगी जो आगामी 30 अक्तूबर तक जारी रहेगी। पहले तीन चरण के बाद एक ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। काउंसलिंग के जरिए देश भर के लगभग 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख MBBS सीटों का आवंटन होगा।

NEET UG Counselling शेड्यूल
मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) के मुताबिक, अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश का पहला चरण 14 से 31 अगस्त तक होगा। संभावित सीटों का सत्यापन 14 से 16 अगस्त तक किया जाएगा। इसके बाद पंजीकरण और भुगतान के लिए 21 अगस्त दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया है। पसंद के कॉलेज चुनने और उसे लॉक करने की सुविधा 21 और 22 अगस्त तक रहेगी। इसके बाद 23 अगस्त से मेरिट लिस्ट के छात्रों को पहला मौका दिया जाएगा। इन छात्रों को रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग के लिए 24 से 29 अगस्त तक का समय तय किया है। इनमें शामिल अभ्यर्थियों के डाटा का मेडिकल कॉलेजों के जरिये सत्यापन 30 से 31 अगस्त तक किया जाएगा।

21 हजार बीडीएस सीट के लिए भी काउंसलिंग
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के सचिव डॉ. बी श्रीनिवास ने बताया कि आयुष और नर्सिंग सीट के अलावा 21 हजार बीडीएस सीट के लिए भी काउंसलिंग कराई जाएगी। इसमें अखिल भारतीय कोटे की 15 फीसदी सीट के अलावा सभी एम्स, पांडिचेरी स्थित जेआईपीएमईआर, सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी व डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीट शामिल हैं। बाकी सीट पर राज्यों को काउंसलिंग का अधिकार है।

इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

  • NEET UG एडमिट कार्ड
  • NEET UG स्कोरकार्ड या रैंक पत्र
  • कक्षा 10 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए)
  • कक्षा 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट
  • आठ पासपोर्ट साइज के फोटो
  • प्रोविजनल आवंटन पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • PwD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
5379487