NEET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार 26 जुलाई को नीट यूजी संशोधित अंतिम स्कोरकार्ड (NEET UG Revised Scorecard) जारी कर दिया है। रिवाइज्ड रिजल्ट में करीब चार लाख छात्रों की रैंक बदल गई है। अब सिर्फ 17 अभ्यर्थियों को 720 अंक मिले हैं। इनमें चार बेटियां हैं। टॉपर में दो यूपी के हैं। शीर्ष 100 में 22 बेटियां हैं।
फिजिक्स में हटाए गए बोनस अंक
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तहत फिजिक्स के एक प्रश्न के दो उत्तर सही मानकर दिए गए बोनस मार्क्स को हटाकर नई मेरिट लिस्ट जारी की गई है। पहले बोनस मार्क्स मिलने से 61 छात्रों को 720 अंक का स्कोर मिला था। विवादित सवाल के दूसरे जवाब के अंक हटने से टॉपर सिर्फ 17 ही रह गए। फाइनल रिजल्ट जारी होने के साथ मेडिकल स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब काउंसलिंग जल्द शुरू हो जाएगी।
17 छात्रों को मिलें 720 अंक; इसमें 4 बेटियां भी
NTA ने शुक्रवार देर शाम रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की जारी की। इसके बाद नीट यूजी-2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट और मेरिट जारी कर दी। दिल्ली की मृदुल मान्या आनंद व दिव्यांश, पंजाब के गुनमय गर्ग, यूपी के आयुष नगरिया व आर्यन यादव, बिहार के एम मंसूर, राजस्थान की प्राचिता, इरम कुरैशी, देवेश जोशी और सौरभ, पश्चिम बंगाल की अर्घ्यादीप दत्ता, महाराष्ट्र के सुभान सेनगुप्ता, प्लांशा अग्रवाल व एम नेहा कुलदीप, तमिलनाडु के रजनीश पी, केरल के श्रीनंद शर्मिल और चंडीगढ़ के तेजस सिंह को 720 अंक मिले हैं।
यूपी के सर्वाधिक 1.65 लाख छात्र सफल
NEET UG में यूपी के सबसे अधिक 1,65,015 छात्र सफल रहे हैं। यूपी के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जिसके 1,42,829 और तीसरे नंबर पर राजस्थान के 1,21,166 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के 12,096, जम्मू-कश्मीर से 24,545, दिल्ली 46,811, उत्तराखंड से 12,437 और हरियाणा के 34,274 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल रहे।
कटऑफ में भी गिरावट
रिवाइज्ड रिजल्ट में उत्तीर्ण होने के लिए कटऑफ अंक में भी गिरावट आई है। सामान्य वर्ग का कटऑफ 164 से गिरकर 162 रह गया जबकि OBC, SC और ST के लिए 161 से 127 तक रह गया है।