NIFT Entrance Test 2025:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में एडमिशन के लिए स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और पीएचडी प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जो उम्मीदवार देश के विभिन्न हिस्सों में निफ्ट परिसरों द्वारा पेश किए जाने वाले उपर्युक्त पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं, वे परीक्षा के लिए exam.nta.ac.in/NIFT/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

लास्ट डेट 
बता दें, बिना विलंब शुल्क दिए आवेदन करने की लास्ट डेट 6 जनवरी, 2025 है, और आवेदन सुधार विंडो 10 जनवरी से 12 जनवरी, 2025 तक खुली रहेगी, जिससे उम्मीदवार अपने जमा किए गए फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट इस दिन होगी जारी, जानें ताजा अपडेट

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक , राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान ने सत्र 2025-26 के लिए UG, PG और PHD कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए निफ्ट प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का कार्य NTA को सौंपा है।

ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/NIFT/ पर जाना होगा।
2. इसके बाद होमपेज पर, रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर दें। 
3. उम्मीदवार को स्क्रीन पर एक नया पेज दिखेगा।
4. अब रजिस्ट्रेशन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
5. इसके बाद आवेदन शुल्क भुगतान कर दें, अब सबमिट पर क्लिक करें।
6. भविष्य के लिए अपने आवेदन का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।