Logo
NIRF Ranking 2024: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा कर दी गई है। कॉलेज कैटेगरी में दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू ​कॉलेज टॉप पर है।

NIRF Ranking 2024 : नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा कर दी गई है। कॉलेज कैटेगरी में दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू ​कॉलेज टॉप पर है। इसके बाद मिरांडा हाउस कॉलेज और सेंट स्टीफंस कॉलेज का नाम हैं, जिन्होंने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। रैंकिंग में शामिल तीनों कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं।

देश के टॉप कॉलेज ये हैं

  • हिंदू कॉलेज, दिल्ली
  • मिरांडा हाउस, दिल्ली
  • सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
  • रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता
  • आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
  • सेंट सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
  • पीएसजीआर कृष्णम्मल महिला कॉलेज, कोयंबटूर
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली

बता NIRF रैंकिंग फ्रेमवर्क, शिक्षण, सीखने और संसाधनों, रिसर्च, UG रिजल्ट, आउटरीच और समावेशिता और धारणा के मापदंडों के पांच व्यापक सामान्य समूहों पर संस्थानों का मूल्यांकन करता है। इन पांच व्यापक मापदंडों के हर ग्रुप के लिए निर्धारित अंकों के कुल योग के आधार पर रैंक तय की जाती है।

इस साल की NIRF Ranking में उच्च शिक्षण संस्थानों को 16 कैटेगरी में लिस्टिंग की गई है, जिसमें समग्र, विश्वविद्यालय, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, वास्तुकला, कॉलेज, अनुसंधान संस्थान, फार्मेसी, दंत चिकित्सा, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, राज्य वित्त पोषित सरकारी विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय, मुक्त विश्वविद्यालय और नवाचार शामिल हैं। पिछले साल  NIRF में 5,543 उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया था।
 

5379487