Pre Nursing Selection Test: नर्सिंग कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम का नहीं आया रिजल्ट, छात्राओं ने भोपाल में किया प्रदर्शन

Pre Nursing Selection Test
X
Pre Nursing Selection Test
Bhopal News: सत्र  2022, 23 में शासकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए पीईबी द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी। 1 साल का समय बीतने को है लेकिन, अभी तक एग्जाम का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। रिजल्ट नहीं आने से नाराज छात्राओं ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रही हैं।   

Bhopal News: मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मामला अभी थमा ही नहीं था, कि एक और मामला सामने आ गया है। सत्र 2022, 23 में शासकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए पीईबी द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी। 1 साल का समय बीतने को है लेकिन, अभी तक एग्जाम का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जिस वजह से छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश के लिए अभी तक इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें, नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए 66 हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी थी। रिजल्ट नहीं आने से नाराज छात्राओं ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रही हैं।

जेपी हास्पिटल पर छात्राओं का प्रदर्शन
एमपी के कई जिलों से एनएसयूआई मेडिकल विंग के नेतृत्व राजधानी भोपाल के जेपी हास्पिटल पहुंच कर छात्राओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं ने बताया कि वह शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए 2023 में PNST का एग्जाम दे चुके हैं मगर उसका परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है।


66 हज़ार स्टूडेंट्स हैं शामिल

66 हज़ार स्टूडेंट्स ने PEB के माध्यम से एग्जाम दी थी। करोड़ों रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में PEB द्वारा लिए गए, लेकिन 1 साल से रिजल्ट जारी नहीं किया वहीं प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में धडल्ले से प्रवेश हो रहें हैं, ‌इससे सरकार कि मंशा स्पष्ट हो चुकी हैं कि प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों को मुनाफा पहुंचाने के लिए ही शासकीय नर्सिंग कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किए हैं। जिसकी वजह से 2022 से मध्यप्रदेश के शासकीय नर्सिंग कालेजों में एक भी छात्राओं के प्रवेश नहीं हुई। यह आरोप रवि परमार एनएसयूआई नेता ने लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट ( पीएनएसटी ) परीक्षा का रिजल्ट तत्काल जारी कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story