OJEE Results 2024: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा समिति ने ओजेईई परीक्षा के परिमाण जारी कर दिए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in से OJEE रैंक कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही समिति ने टॉपर के नाम भी जारी किए हैं। 

बिल्टू मंडल ने किया बीटेक में टॉप
बता दें, इस परीक्षा में बिल्टू मंडल ने इस साल लेटरल एंट्री (LE) बीटेक परीक्षा में टॉप किया है। OJEE परीक्षा 2024 के लिए कुल 65,472 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 56,047 छात्रों ने परीक्षा दी। OJEE 2024 में कुल उपस्थिति 85.25 प्रतिशत दर्ज की गई। 56,000 उम्मीदवारों को रैंक आवंटित की गई है।

मई में हुई थी परीक्षा
आवेदकों को ओजेईई परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए Application Number और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी। बीटेक, बीफार्मा, बीएससी, एमबीए, एमसीए, एकीकृत एमबीए, बीसीएटी, एमफार्मा, एमआर्क, एमप्लान और एमटेक कार्यक्रमों में प्रवेश एग्जाम 6, 7, 8, 9 और 10 मई को आयोजित की गई थी।

ऐसे डाउनलोड करें रैंक कार्ड

  • OJEE की आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, उम्मीदवार गतिविधि के अंतर्गत 'OJEE 2024 रैंक कार्ड' लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या और आवेदन पासवर्ड दर्ज करें।
  • सुरक्षा पिन टाइप करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
  • OJEE रैंक कार्ड प्रदर्शित किया जाएगा।
  • रैंक कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।