Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी बच्चों को देंगे गुरु मंत्र; रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज, ऐसे बने कार्यक्रम का हिस्सा

pariksha pe charcha 2024 registration
X
"परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी 2024 को होगा।
Pariksha Pe Charcha 2024 Registration: पीएम मोदी पिछले कई सालों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों से बातचीत करते है। इस कार्यक्रम में पंजीकरण करने की आज लास्ट डेट है।

Pariksha Pe Charcha 2024 Registration: हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं से संवाद करते हैं। जिसे "परीक्षा पे चर्चा" नाम दिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी 2024 को किया जाएगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रही है, प्रक्रिया आज खत्म हो रही है। इच्छुक छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक आधिकारिक साइट innovateindia.mygov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

"परीक्षा पे चर्चा" का 7वां संस्करण
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, पैरेंट्स और टीचर से परीक्षा को लेकर बातचीत करते हैं। "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम का यह 7 वां संस्करण है। इस दौरान पीएम मोदी परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहने के टिप्स के साथ कुछ गुरु मंत्र देते हैं।
इस प्रोग्राम के लिए अब तक1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें स्टूडेंट, पेरेंट्स और टीचर शामिल हैं।

2 तरीके से बन सकते है कार्यक्रम का हिस्सा
इस कार्यक्रम में छात्र दो तरीकों से हिस्सा ले सकते हैं। पहला तरीका है- स्टूडेंट (सेल्फ पार्टिसिपेंट्स) और दूसरा तरीका है- टीचर लॉगिन। बात दें कि यह कार्यक्रम क्लास 6 से 12वीं तक के स्कूली छात्रों के लिए है। साथ ही अगर कोई छात्र पीएम मोदी से सवाल करना चाहता है तो वो अपना सवाल 500 शब्दों में लिखकर भेज सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर विज़िट कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जाकर परीक्षा पे चर्चा 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार के सामने अब एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए आवेदन फॉर्म भर दें।
  • फिर उम्मीदवार इन पेज को डाउनलोड करें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story