Pariksha Pe Charcha 2025: ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, PM मोदी देंगे एग्जाम टिप्स, ऐसे करें Apply
यह कार्यक्रम 2025 में जनवरी माह में भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। ‘परीक्षा पे चर्चा’ का यह 8वां संस्करण है।;

Pariksha Pe Charcha 2025 Registration: अगर आप भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बोर्ड परीक्षा पर चर्चा करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ का आयोजन जल्द ही होने वाला है, और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह कार्यक्रम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें साझा करते हैं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ में भाग लेने के लिए 14 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए छात्रों को innovateindia1.mygov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, एक ऑनलाइन एमसीक्यू (MCQ) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक हिस्सा ले सकते हैं।
2500 छात्रों का होगा चयन
इस बार के ‘परीक्षा पे चर्चा’ में भाग लेने के लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से लगभग 2500 छात्रों का चयन किया जाएगा, जो पीएम मोदी के साथ संवादात्मक सत्र में शामिल होंगे। चयनित छात्रों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक पीपीसी (PPC) किट भी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा के तनाव और तैयारी से जुड़े टिप्स देंगे।
कार्यक्रम की डेट और स्थान:
यह कार्यक्रम 2025 में जनवरी माह में भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। ‘परीक्षा पे चर्चा’ का यह 8वां संस्करण है, जिसमें पीएम मोदी छात्रों और अभिभावकों से परीक्षा के दौरान उनके अनुभवों और मानसिक स्थिति पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें- नेट दिसंबर परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जल्द होगी जारी; यहां जानें डाउनलोड करने का तरीका
सर्टिफिकेट और पुरस्कार:
प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता के बाद ‘परीक्षा पे चर्चा’ में भाग लेने का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके अलावा, कार्यक्रम में चयनित होने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार और पीपीसी किट प्रदान की जाएगी।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:
- ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर दिए गए "Participate Now" के टैब को क्लिक करें।
- अब "Students" विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना नाम और फोन नंबर दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।