Logo
Pariksha Pe Charcha 2025: ऑफिशियल  वेबसाइट के अनुसार, अब तक परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए कुल 84.14 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 76.37 लाख छात्र शामिल हैं, और 6.65 लाख शिक्षक, 1.12 अभिभावक हैं।

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 (PPC 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है। इसके लिए इच्छुक छात्र, शिक्षक और अभिभावक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 14 जनवरी है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 84 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

अब तक 84.14 लाख से अधिक आवेदन आए 
ऑफिशियल  वेबसाइट के अनुसार, अब तक परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए कुल 84.14 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 76.37 लाख छात्र शामिल हैं, और 6.65 लाख शिक्षक, 1.12 अभिभावक हैं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 
पीपीसी 2025 के लिए प्रतिभागियों का चयन करने के लिए एक ऑनलाइन Multiple Choice questions (एमसीक्यू) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कक्षा 6 से 12 तक के पात्र छात्र, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ, आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in के माध्यम से रजिस्टेशन कर सकते हैं।

कार्यक्रम की डेट और स्थान:
यह कार्यक्रम 2025 में जनवरी माह में भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। ‘परीक्षा पे चर्चा’ का यह 8वां संस्करण है, जिसमें पीएम मोदी छात्रों और अभिभावकों से परीक्षा के दौरान उनके अनुभवों और मानसिक स्थिति पर चर्चा करेंगे।


 

5379487