PSEB Compartment Exam 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

PSEB Compartment Exam 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। परीक्षा के लिए छात्र निर्धारित लास्ट डेट के पहले तक अप्लाई कर सकते हैं।;

Update: 2024-05-12 09:21 GMT
HP Board 10th Result
HP Board 10th Result
  • whatsapp icon

PSEB Compartment Exam 2024: पंजाब बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 11 मई 2024 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। स्टूडेंट्स PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजाब बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 25 मई 2024 तक किए जा सकते हैं।

12 जून से पहले करना करना होगा फॉर्म
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा करने और लेट फीस का ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि 7 जून 2024 है। वहीं क्षेत्रीय कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून 2024 है।

कंपार्टमेंट फॉर्म शुल्क
कंपार्टमेंट परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है, जो 10वीं और 12वीं की परीक्षा में एक या उससे अधिक विषयों में फेल हुए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में दोबारा बैठने के लिए छात्रों को 1,350 रुपये का भुगतान करना होगा। वही इंटरमीडिएट के छात्रों को 1,750 रुपए का भुगतान करना है। लास्ट डेट के बाद पंजीकरण करने वाले स्टूडेट्स को 1,000 रुपये अतिरिक्त(लेट फीस के तौर पर) जमा करने होंगे।

PSEB Compartment परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन 

  • पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर "Punjab Board Compartment Exam Form" लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट ऑउट निकाल लें।

कैसा रहा पंजाब बोर्ड का रिजल्ट?
पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 18 अप्रैल को और 12वीं का 30 अप्रैल को घोषित किया गया था। पंजाब बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में इस बार करीब 2 लाख 97 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिनमें से 97.24 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे। 10वीं में कुल 98.46 लड़कियां पास हुई, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 96.73 रहा था।

12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 2,84,452 स्टूडेंट्स शामिल हुए थें, जिनमें से कुल 2,64,662 ने सफलता प्राप्त की है। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 2,981 स्टूडेंट्स असफल रहें। वहीं लड़कियों का रिजल्ट 95.74 फीसदी और लड़कों का 90.74 फीसदी दर्ज किया गया।

Similar News