pseb 8th class result: पंजाब बोर्ड ने जारी किया 8वीं का रिजल्ट, 97.30% छात्र पास; pseb.ac.in पर देखें स्कोरकार्ड 

pseb 8th class result: पंजाब बोर्ड ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिए। छात्र पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलाेड कर सकते हैं।;

Update:2025-04-04 17:42 IST
Punjab Board PSEB 8th Class Result 2025Punjab Board PSEB 8th Class Result 2025
  • whatsapp icon

pseb 8th class result: पंजाब बोर्ड ने जारी किया 8वीं का रिजल्ट, 97.30% छात्र पास;  pseb.ac.in पर देखें स्कोरकार्ड पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) मोहाली ने शुक्रवार ( 4 अप्रैल) को 8वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। 97.30% छात्र उत्तीर्ण हुए है। छात्र PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। 

pseb 8th class result: ऐसे चेक करें रिजल्ट 
छात्रों का अपना रिजल्ट देखने के लिए PSEB के आधिकारिक रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर और नाम दर्ज करना होगा। वह अपना स्कोर कार्ड डाउन लोड कर सकेंगे। हालांकि, यह स्कोर कार्ड अनंतिम होगा। ओरिजनल मार्कशीट संबंधित स्कूलों को उपलब्ध कराई जाएगी। छात्र अपनी स्कूल से उसे प्राप्त कर सकेंगे। 

Punjab Board 8th का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक 

pseb 8th class result: पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं के टॉपर्स, मिले 100 प्रतिशत अंक 

  • पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा में गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल A-225, चीफ खालसा दीवान, मॉडल टाउन, होशियारपुर के पुनीत वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्हें 100 प्रतिशत अंक मिले हैं।
  • फरीदकोट के कोट सुखिया स्थित संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नवजोत कौर ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और अमृतसर चन्नन (अड्डा नाथ दी खुई) स्थित गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नवजोत कौर 99.83 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 

pseb 8th class result: गत वर्ष की तुलना में 1 फीसदी गिरा रिजल्ट 
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8वीं कक्षा में इस वर्ष 10471 स्कूलों के 290471 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 282627 यानी 97.30% छात्र सफल हुए। PSEB कक्षा 8वीं का रिजल्ट गत वर्ष की तुलना में 1 फीसदी गिरा है। गत वर्ष 98.31% छात्र पास हुए थे। 

pseb 8th class result: 2024 में पास हुए थे 98.31% छात्र 
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 2024 में हुई 8वीं परीक्षा में 2,91,917 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 2,86,987 छात्र उत्तीर्ण हुए। पंजाब बोर्ड का गत वर्ष 98.31% रिजल्ट रहा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। गत वर्ष 98.83% लड़कियां पास हुईं थीं। जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.84% रहा।

Similar News