RBSE Exam Date Sheet 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अभी तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी नहीं किया है। इस बीच, राजस्थान में रीट परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जिससे राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में देरी हो सकती है। अनुमान के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है। राजस्थान में रीट परीक्षा में लगभग 12 लाख छात्र शामिल होते हैं, जबकि बोर्ड परीक्षा में लगभग 20 लाख छात्र बैठते हैं। इस प्रकार, कुल मिलाकर लगभग 32 लाख छात्रों की परीक्षा कराना एक बड़ी चुनौती हो सकती है। इस कारण से, राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है।

मार्च में होगी एग्जाम 
RBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब 5 से 10 मार्च के बीच शुरू हो सकती है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक रूप से एग्जाम डेट जारी नहीं किया है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी।

इस माह होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
राजस्थान बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी 2025 में ही शुरू कर दी जाएंगी और पूरी करवा ली जाएंगी। रीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया इस अवधि में चलने के कारण बोर्ड को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पिछले साल की एग्जाम डेट:
पिछले साल (2024) राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 9 फरवरी से शुरू हुई थीं और 4 अप्रैल तक चली थीं, जबकि 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गई थी। परीक्षा का समय एक पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक था।

2024 में छात्रों की सफलता:
2024 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में दौसा जिले की गुड़िया मीना ने टॉप किया था, उन्हें कुल 95.17% अंक मिले थे। वहीं, 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 98.95%, आर्ट्स स्ट्रीम का 96.88%, और साइंस स्ट्रीम का 97.75% रहा था।

ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'Rajasthan Board 10th/12 Exam 2025' लिंक पर क्लिक कर दें।
  • अब डेटशीट की PDF आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अब डेटशीट चेक कर प्रिंटआउट निकाल लें।