Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी; 93.03 प्रतिशत रहा परिणाम, फटाफट सबसे पहले करें चेक

RBSE Rajasthan 10th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। बोर्ड एडिमिनिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा ने आज शाम 5 बजे परिणाम जारी किया। रिजल्ट 93.03 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल से 2.54 प्रतिशत अधिक रहा। पिछले साल परिणाम 90.49 प्रतिशत था।
झुंझुनूं जिला को मिल पहले स्थान
लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। छात्राओं का रिजल्ट 93.46 प्रतिशत रहा। जबकि छात्रों का परिणाम 92.64 प्रतिशत रहा। 97.74 प्रतिशत रिजल्ट के साथ झुंझुनूं जिला पहले स्थान पर रहा। प्रतापगढ़ का 85.36 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे रहा।
10 लाख से ज्यादा बच्चों का इंतजार खत्म
10वीं में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इससे पहले 20 मई को बोर्ड ने एक साथ 12वीं साइंस, कॉमर्स व आट्र्स का रिजल्ट घोषित किया था। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 से 30 मार्च के बीच हुई थी।
कई सब्जेक्ट में बच्चों के 100%
राजस्थान बोर्ड 10वीं नतीजों में किसी भी सब्जेक्ट में शत प्रतिशत रिजल्ट नहीं रहा। सबसे ज्यादा गुजराती में 99.48 प्रतिशत रहा। वहीं हिंदी, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस, मैथमेटिक्स, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, इलेक्ट्रिशियन एंड हार्डवेयर में बच्चों ने 100 में से 100 मार्क्स भी प्राप्त किए।
पिछले साल 90.49 प्रतिशत रहा रिजल्ट
दसवीं में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। परीक्षा 7 से 30 मार्च के बीच हुई थी। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा था। बोर्ड परीक्षाओं के 50 दिन बाद कल 29 मई को जारी किया गया। इससे पहले, 20 मई को राजस्थान बोर्ड ने एक साथ 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्र्स का रिजल्ट घोषित किया था।
इन स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट
- राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduborad.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
- उसको चेक करें और डाउनलोड करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS