Logo
Rajasthan Board 10th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट बुधवार शाम पांच बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक सकते हैं।

Rajasthan Board 10th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट बुधवार(29 मई) शाम पांच बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड सेक्रेटरी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे।

पिछले साल 90.49 प्रतिशत रहा रिजल्ट 
दसवीं में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। परीक्षा 7 से 30 मार्च के बीच हुई थी। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा था। बोर्ड परीक्षाओं के 50 दिन बाद कल 29 मई को जारी किया गया। इससे पहले, 20 मई को राजस्थान बोर्ड ने एक साथ 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्‌र्स का रिजल्ट घोषित किया था। 

कंपार्टमेंट एग्जाम के तारीखों का भी होगा ऐलान
10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम के तारीखों का एलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपार्टमेंट एग्जाम जून या जुलाई में किया जा सकता है। बोर्ड के अनुसार 10वीं और 12वीं में हर साल करीब 20 लाख छात्र हिस्सा लेते हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

इन स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट

  • राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduborad.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • उसको चेक करें और डाउनलोड करें। 
5379487