Rajasthan News: राजस्थान बोर्ड ने जारी की सप्लीमेंट्री और मेन एग्जाम की आवेदन डेट, जानें कब होगी परीक्षा

Bihar Board Metric 10TH Result
X
Bihar Board Metric 10TH Result
Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा 2024, मुख्य परीक्षा 2025 अप्लाई करने की डेट जारी कर दी है।

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा 2024, मुख्य परीक्षा 2025 अप्लाई करने की डेट जारी कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा प्रेक्टिकल 25 जुलाई एवं सैद्धांतिक परीक्षा एक अगस्त से शुरू होगी। वहीं, बोर्ड मेन एग्जाम 2025 के तहत सीनियर सेकंडरी की परीक्षा 20 फरवरी एवं सेकंडरी परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित होगी। इसकी जानकारी बोर्ड सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने दी।

परीक्षा केन्द्र पर जमा करना होगा डीडी
बोर्ड सचिव ने बताया कि वर्ष 2024 की पूरक परीक्षा (प्रायोगिक) 25 जुलाई से एवं पूरक परीक्षा (सैद्धान्तिक) एक अगस्त से शुरू होगी। आवेदन 1 से 10 जुलाई तक एवं अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 11 से 18 जुलाई तक कर सकेंगे। बता दें, असाधारण परीक्षा शुल्क 1500 रुपये, नियमित परीक्षार्थी शुल्क 600 रुपये, कुल 2100 रुपये तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी शुल्क 650 रुपये, एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रुपये है। परीक्षा प्रारंभ होने तक शुल्क केवल परीक्षा केन्द्र पर डीडी से जमा होगा

परीक्षा शुल्क
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुख्य परीक्षा 2025 में आवेदन करने की लास्ट डेट नियमित परीक्षार्थियों, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क से 22 जुलाई से 21 अगस्त तक, एक अतिरिक्त Examination Fee सहित 22 अगस्त से 2 सितंबर तक तथा असाधारण परीक्षा शुल्क (केवल जिला मुख्यालयों पर केवल स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए) 1500 रुपये शास्ति एवं 650 रुपये एक एग्जाम शुल्क सहित कुल 2150 रुपये जमा होंगे, जिसकी डेट 3 से 18 सितंबर तक रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story