Rajasthan Board 10th Result: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का नतीजा जल्द आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट की मानें जो, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 30 मई तक जारी हो सकते हैं। हालांकि, बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तारीख के लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। जो उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे rajresults.nic.in के माध्यम से परिणाम चेक कर सकेंगे।
असंतुष्ट छात्र revaluation करा सकेंगे
रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, वे अपनी कॉपी के revaluation का अनुरोध कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एक आवेदन जमा करना होगा और अपने व्यक्तिगत स्कूलों को आवश्यक फीस जमा करना होगा।
2 जून, 2023 को जारी किए गए थे परिणाम
बता दें, पिछले साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम 2 जून, 2023 को जारी किए गए थे, जबकि वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के स्कोरकार्ड 18 मई को जारी हुआ था। वहीं कक्षा 12वीं कला स्ट्रीम के परिणाम पिछले साल 25 मई, 2023 को परिणाम घोषित किया गया था।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
- अब यहां राजस्थान बोर्ड वाले सेक्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद बोर्ड 10वीं RESULT वाले लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
- मांगी गई आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा और इसके बाद सबमिट कर दें।
- अभ्यर्थी को रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाने लगेगा।
- उपयोग के लिए RESULT की कॉपी डाउनलोड कर लें।