Rajasthan CET Exam 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के अंतर्गत आने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट या CET ग्रेजुएशन लेवल 2024 परीक्षा का सफल आयोजन हो गया है। यह परीक्षा 27 और 28 सितंबर को राज्यभर में आयोजित की गई। इस परीक्षा में राजस्थान के ही लाखों उम्मीदवार सम्मिलित हुए। 

कब जारी होगी आंसर की?
बात करें आंसर की कब जारी होगी तो इसकी संभावित तारीख अक्टूबर की ही है। राजस्थान सीईटी आंसर की अक्टूबर में ही जारी कर दी जाएगी। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी है वह आंसर की से जुड़े किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करते रहें।

और भी पढ़ें:- UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट जून परीक्षा का स्कोर कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद, ऐसे कर सकेंगे चेक

13 लाख उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन
राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 के लिए 13 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा पेन ऑन पेपर मोड में आयोजित की गई थी। इस साल कुल 13 लाख उम्मीदवारों ने राजस्थान CET परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है। आंसर की आने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Latest News Section में जाएं।
  • वहां “Rajasthan Graduate Level General Eligibility Test-2024 – Preliminary Answer Key 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आंसर की आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगी। इसे एकबार चेक जरूर कर लें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर की को डाउनलोड जरूर कर लें।