Rajasthan Open School 12th Results: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की जून -जुलाई 2024 में आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिणाम जारी किया। 12वीं की परीक्षा में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने पहला स्थान हासिल किया। 12वीं में 63 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। 62 फीसदी छात्र और 63 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है।

यहां देखें अपना रिजल्ट:-
https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/resultprevious

प्रियंका पंवार बनी टॉपर 
12वीं में लड़के 62.08 फीसदी व लड़कियां 63.84 फीसदी पास हुईं। लड़कियों में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने 86.60 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। नागौर की सरिता भाम्बु 86.40 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। लड़कों में बांसवाड़ा के गौरव जोशी ने 82.20 फीसदी अंक लाकर टॉप किया। दूसरे स्थान पर 82 फीसदी अंक के साथ सीकर के कमलेश कुमार कुमावत रहे।

टॉपर को मिलेगी पुरस्कार राशि
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के 12वीं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले महिला और पुरुष को 21 हजार और 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वहीं जिला स्तर पर भी पहला स्थान हासिल करने वाले महिला और पुरुष को 11 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Open School Results 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट जारी; 10वीं में डिंपल कुमावत ने मारी बाजी

अब हर महीने दे सकेंगे परीक्षा
राजस्थान में अब विद्यार्थी हर महीने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे पाएंगे। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अब ऑन डिमांड एग्जाम की व्यवस्था ला रहा है। इस व्यवस्था के तहत अगर किसी कक्षा में कम से कम 10 विद्यार्थी भी एक साथ परीक्षा देने को तैयार होते हैं तो ओपन स्कूल परीक्षा कराएगा। अभी तक सिर्फ NIOS ने ही ऐसी व्यवस्था की है।