Rajasthan PTET 2024: राजस्थान पीटीईटी 2024 प्री-टीचर्स एजुकेशन टेस्ट की पहली सीट आवंटन की सूची जारी हो गई है। यह लिस्ट वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने जारी की है। काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर सीट लिस्ट चेक कर सकते हैं। 

वेरिफिकेशन अनिवार्य 
पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। उन्हें, 25 जुलाई तक 22,000 रुपए का प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। तय समय सीमा के बाद किए गए भुगतान स्वीकार नहीं होंगे। एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स को सीटें आवंटित की गई हैं। उन्हें फीस के साथ छात्र लॉगिन पोर्टल पर जाकर वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके लिए मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा। 

बता दें, वेरिफिकेशन और शुल्क जमा होने के बाद प्रवेश की पुष्टि हो सकेगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जो अभ्यर्थी  पहले सीट आवंटन रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं और कॉलेज रिपोर्टिंग के बाद पढ़ना चाहते हैं, वे 21 से 26 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

ऐसे करें चेक

  • उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर जाकर 2 वर्षीय बीएड कोर्स के लिंक पर Click करें।
  • अब कोर्स के नाम के नीचे लिंक पर जाकर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद रोल नंबर, काउंसलिंग नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।  
  • अब सीट लिस्ट उम्मीदवार को स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
  • अंत में इसे चेक कर प्रिंट निकाल कर रख ले। 

जून में आयोजित हुई थी परीक्षा 
Rajasthan PTET 2024 परीक्षा का आयोजन 9 जून को हुआ था। और रिजल्ट 4 जुलाई को जारी किया गया था। एग्जाम में सफल उम्मीदवार दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड), चार वर्षीय एकीकृत बैचलर ऑफ साइंस एंड एजुकेशन (बीएससी-बीएड) और बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड एजुकेशन (बीए-बीएड) पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकेंगे।