RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जो छात्र कक्षा 10वीं में एक या दो विषय में फेल हैं वे, कम्पार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। इस बार करीब 9 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 

लड़कियों ने मारी बाजी
बता दें, राजस्थान बोर्ड 10वीं में कुल 27797 छात्रों को सप्लमेंट्री आई है। कुल 93.04 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार हाईस्कूल में लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 93.46% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, जबकि लड़कों का परिणाम 92.64% रहा। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • यहां RBSE 10वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक कर दें। 
  • अब रोल नंबर दर्ज कर सबमिट कर दें। 
  • आपको स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।

33% अंक जरूरी 
बता दें, राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में 33% अंक प्राप्त करना जरूरी है। अगर स्टूडेंट्स को 33 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं है तथा ग्रेस लगने के बाद भी पास नहीं हो पाए हैं, तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

स्क्रूटिनी के लिए ऐसे करें आवेदन
कम नंबर आने पर अपने नंबर से संतुष्ट छात्र स्क्रूटिनी का फॉर्म भर आवेदन कर सकते हैं।  इसके लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा, स्क्रूटिनी प्रोसेस कब शुरू होगा और इसके लिए कितना शुल्क जमा करना होगा, इसकी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।