RBSE 12th Result Scrutiny 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने आज यानी 21 मई, 2024 को आरबीएसई कक्षा 12वीं के लिए स्क्रूटनी आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bseronline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 मई, 2024 है। वहीं, विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून, 2024 तय की गई है।

बता दें, उम्मीदवारों को कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करनी होगी। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से प्रति उत्तर प्रति 300 रुपये का भुगतान करना होगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, छात्रों से आवेदन पत्र के साथ अपनी आईडी अपलोड करना होगा। आरबीएसई ने कहा कि छात्र एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालांकि, उन्हें केवल एक ही मौका मिलेगा।

इस दिन जारी हुआ था रिजल्ट 
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 20 मई, 2024 को जारी किया था। विज्ञान स्ट्रीम में 97.73 प्रतिशत, वाणिज्य में 98.95% और कला में 96.88% छात्रों ने सफलता हासिल की। उम्मीदवार आईडी और पासवर्ड की मदद से रीटोटलिंग स्थिति चेक कर सकेंगे जो 10 दिनों के भीतर उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट- bseronline.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद " रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब दूसरे पेज पर दोवारा निर्देशित किया जाएगा। 
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद विषय का चुनाव कर आवेदन पत्र भरें।
  • अब शुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमिट करें।