Logo
REET 2025 Notification: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को जारी किया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगी।

REET 2025 Notification: प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावा ने राजस्थान के शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर दी है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को जारी किया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

REET 2025: पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
इस वर्ष की REET परीक्षा दो स्तरों पर होगी—लेवल 1 और लेवल 2। लेवल 1 की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने सीनियर सेकेंडरी (50% अंकों के साथ) और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) किया हो। लेवल 2 परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को ग्रेजुएशन और B.Ed./ B.El.Ed. की डिग्री आवश्यक होगी।

और भी पढ़ें:- UP Police Constable Result 2024: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, जल्द जारी होगा रिजल्ट; यहां जानें ताजा अपडेट

आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

रीट परीक्षा 2025 पैटर्न
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा राजस्थान रीट परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इसका पैटर्न समझना बहुत महत्वपूर्ण है। परीक्षा में प्रत्येक पेपर में कुल 150 प्रश्न होते हैं, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, यानी पेपर का कुल अंक भार 150 अंकों का होता है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। खास बात यह है कि रीट परीक्षा में किसी भी गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

और भी पढ़ें:- MP Job Vacancy 2024: सहायक वर्ग 3 के पदों पर निकली बंपर भर्ती; 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, तुरंत करें अप्लाई

REET 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अब REET 2025 लिंक पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद लॉग-इन के बाद सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
5379487