REET 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने राजस्थान पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (REEET) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 16 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
REET 2024 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जो चयनित परीक्षा स्तर के आधार पर अलग-अलग होगा।
एग्जाम डेट
REET 2024 परीक्षा 27 फरवरी 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट: सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक,दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे, और प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक होगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है। उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना होगा।
योग्यता
सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) में कम से कम 50% अंक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (किसी भी नाम से) उत्तीर्ण या उपस्थित होना चाहिए। एनसीटीई (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया) विनियमन, 2002 के अनुसार, कम से कम 45% अंक के साथ सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या उपस्थित होने पर भी आवेदन किया जा सकता है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि
REET 2024 के एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को शाम 4 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को ई-मेल या मोबाइल नंबर के जरिए एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।
यह भी पढ़ें- GUJCET 2025 Notification: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद आवेदन पत्र भर कर शुल्क का भुगतान करें।
- फिर सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट डाउनलोड करें।
- भविष्य में आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।