Ruk Jana Nahi Result 2024: रुक जाना नहीं 10वीं-12वीं का रिजल्ट जल्द; इन 4 Steps से कर सकेंगे चेक 

Ruk Jana Nahi Result 2024: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड के तहत रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Result 2024) 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई महीने में जारी हो सकता है।;

Update: 2024-07-04 10:18 GMT
MP Board Result 2025
MP Board Result 2025
  • whatsapp icon

Ruk Jana Nahi Result 2024: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल बोर्ड इस सप्ताह कभी भी रुक जाना नहीं योजना के तहत हुई 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। नतीजे जारी होने पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

2 लाख 42 हजार ने दी थी परीक्षा
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में फेल विद्यार्थियों की रूक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 419 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें प्रदेश भर से 2 लाख 42 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा दो पाली में आयोजित हुई थी। 12वीं की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे तक और 10वीं की दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित हुई थी।

दिसंबर में फिर होगी रुक जाना नहीं परीक्षा
रुक जाना नहीं के 10वीं की परीक्षाएं 21 मई से 31 मई तक और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई से सात जून तक हुई थीं। पिछले साल जून सत्र की रुक जाना नहीं 12वीं परीक्षा में 50.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। वहीं 10वीं रिजल्ट में 38 फीसदी पास हुए थे।  जो विद्यार्थी इस परीक्षा में पास नहीं हो सके, उन्हें दिसंबर में ली जाने वाली परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

ऐसे कर सकेंगे Ruk Jana Nahi का 10वीं और12वीं Result चेक 

  • छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाना होगा। 
  • “Ruk Jana Nahi परीक्षा 2024” result /migration पर जाकर क्लिक कर दें।
  • Ruk Jana nahi yojana exam result (May/June) 2024 पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार अपनी कक्षा का चयन करें। 
  • इसके बाद रोल नंबर दर्ज कर कैप्ट्चा भरकर login पर क्लिक कर दें। 
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • आखरी में इसे डाउनलोड करें रख लें।

Similar News