MPSOS Ruk Jana Nahi December 2024: अगर आप एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा में फेल हो गए हैं और इस साल ही पास होना चाहते हैं तो आप एमपी राज्य ओपन बोर्ड से 'रुक जाना नहीं योजना' के तहत फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए 10 जून 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है। वहीं फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 तक है। 

छात्रों के पास आखिरी मौका
मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड के डायरेक्टर प्रभात राज तिवारी ने बताया कि रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत छात्र अभी भी अप्लाई कर सकते हैं, इसके दूसरे चरण के एग्जाम दिसंबर में होंगे। इसके लिए दसवीं बारहवीं के सिर्फ वही छात्र पात्र होते हैं जो दसवीं में दो से अधिक और बारहवीं में 1 से अधिक सब्जेक्ट में फेल हुए हैं।

इस साल 5.60 लाख स्टूडेंट्स हुए फेल
बता दें कि बता दें कि पहले चरण की परीक्षा मई 2024 में संपन्न हो गई है। पहले चरण के लिए करीब 2 लाख 46 हजार छात्रों ने फॉर्म भरे थे। वहीं इसका दूसरा एग्जाम दिसंबर माह में होगा। 10वीं-12वीं में कुल 5.60 लाख स्टूडेंट्स फेल हुए थे। अब साल 2024 वाले सेशन के छात्रों को इसके बाद एक मौका और दिया गया है।

पहले चरण में 2.46 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
इसके लिए छात्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अभी तक कुल 2 लाख 46 हजार छात्रों ने फॉर्म भरे हैं। तीन लाख से अधिक छात्रों के पास एक और मौका है वह जल्द से जल्द ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए एमपी ऑनलाइन या फिर राज्य ओपन बोर्ड की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।

2016 में शुरू हुई योजना
एमपी बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जो वार्षिक परीक्षा में फेल हो जाते हैं या किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाते है, उन्हें फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। इस योजना का आरंभ 2016 में मध्य प्रदेश सरकार ने किया था। तब से अब तक कुल 14 लाख से अधिक वह छात्र भाग ले चुके हैं, इसमें 5 लाख 31 हजार छात्र पास हुए हैं। 

दो बार होती है "रुक जाना नहीं" परीक्षा
रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। पहली बार रिजल्ट जारी होते ही में से मई-जून परीक्षा आयोजित होती है। दूसरी बार दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

रुक जाना नहीं योजना की आवेदन फीस

कक्षा 10वी के लिए फॉर्म फीस

विषय फीस बीपीएल/पीडब्ल्यूडी वालों के लिए 
एक विषय के लिए 605 रूपए 415 रूपए
दो विषयों के लिए 1210 रूपए 835 रूपए
तीन विषयों के लिए 1500 रूपए 1010 रूपए
चार विषयों के लिए 1760 रूपए 1160 रूपए
पांच विषयों के लिए 2010 रूपए 1310 रूपए
छः विषयों के लिए 2060 रूपए 1360 रूपए

कक्षा 12वीं के लिए फॉर्म फीस

विषय फीस बीपीएल/पीडब्ल्यूडी वालों के लिए 
एक विषय के लिए 730 रूपए 500 रूपए
दो विषयों के लिए 1460 रूपए 960 रूपए
तीन विषयों के लिए 1710 रूपए 1110 रूपए
चार विषयों के लिए 1960 रूपए 1260 रूपए
पांच विषयों के लिए 2010 रूपए 1410 रूपए
छः विषयों के लिए 2060 रूपए

1460 रूपए

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं। 
  • होम पेज में 'रुक जन नहीं योजना' लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • नए पेज में आपको अपनी अपनी कक्षा को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करके Search बटन पर टैब करना होगा।
  • अब आपका परीक्षा का परिणाम खुल जाएगा।
  • फिर आपको उतने फीस का भुगतान करना होगा जितने विषय में आप फेल हुए हैं।
  • फिर सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
  • अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखना होगा।