School Holidays 2024: स्कूली बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले!; इतने दिन फिर बंद रहेंगे स्कूल
School Holidays 2024: अक्टूबर और नवंबर महीने में त्योहारों की धूम रहती है, ऐसे में स्कूली बच्चों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहेगा क्योंकि उन्हें भरपूर छुट्टियां मिलने जा रही हैं।;

School Holidays 2024: अक्टूबर और नवंबर महीने में त्योहारों की धूम रहती है, ऐसे में स्कूली बच्चों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहेगा क्योंकि उन्हें भरपूर छुट्टियां मिलने जा रही हैं। इसमें गांधी जयंती, नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्योहार शामिल है।
7 अक्टूबर को खुलेंगे स्कूल
तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने त्रैमासिक परीक्षाओं के बाद स्कूल की छुट्टियां 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। अब 7 अक्टूबर को स्कूल खुलेंगे। बता दें कि पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पांच दिन की छुट्टी घोषित की थी लेकिन शिक्षक संगठनों ने अनुरोध किया था कि शिक्षकों को तिमाही परीक्षा के पेपरों का मूल्यांकन पूरा करने के लिए समय चाहिए, ऐसे में विभाग में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और निजी स्कूल सहित सभी स्कूल 6 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है और अब 7 अक्टूबर को फिर से खुलेंगे।
और भी पढ़ें:- Bank Holidays: अक्टूबर में 15 दिन बैंकों की छुट्टी; गांधी जयंती से दिवाली तक, इन दिनों बैंकों में नहीं होगा कामकाज
अक्टूबर में इन दिनों में रहेगा अवकाश
- 2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती
- 6 अक्टूबर- रविवार
- 12 अक्टूबर- दशहरा
- 13 अक्टूबर- रविवार
- 20 अक्टूबर- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
- 31 अक्टूबर- नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi) और दिवाली (Diwali) के अवसर पर छुट्टी रहेगी।
जानिए कब-कब बंद रहेंगे स्कूल
- छत्तीसगढ़ में 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 अक्टूबर को नरक चौदस, 31 अक्टूबर को दिवाली या लक्ष्मी पूजा, 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 2 नवंबर को भाई दूज के चलते सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
- झारखंड में 9 अक्तूबर को दुर्गापूजा सप्तमी, 1 नवंबर को दीपावाली और छह नवंबर को छठ के चलते सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
- तेलंगाना सरकार ने 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक स्कूलों के लिए दशहरा और बधुकम्मा की छुट्टियों की घोषणा की है। 15 अक्टूबर को कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। निजी स्कूलों ने घोषणा की है कि वे 1 अक्टूबर से छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे। अगली लंबी छुट्टी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में क्रिसमस और जनवरी में संक्रांति के लिए निर्धारित है।