SOF NSO Result 2024: साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) ने राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। वे सभी छात्र जिन्होंने 3 दिसंबर 2024 को आयोजित पहले स्तर की परीक्षा में भाग लिया था, अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org पर चेक कर सकते हैं।

दूसरा स्तर की परीक्षा
SOF के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दूसरे स्तर की परीक्षा के तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। यह परीक्षा कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। दूसरे स्तर की परीक्षा SOF IEO, SOF NSO और SOF IMO के लिए होगी, जबकि SOF ISSO, SOF IGKO, SOF ICO, SOF IHO और SOF ICSO जैसी परीक्षाएं एकल स्तर की होंगी।

अधिक जानकारी के लिए
किसी भी अन्य जानकारी के लिए, उम्मीदवार SOF की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां उन्हें परिणाम से संबंधित सभी अपडेट और परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें- एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से तुरंत करें डाउनलोड

ऐसे करें चेक 

  • उम्मीदवार, SOF की आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर "SOF NSO Result 2024" लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर, अपनी लॉगिन डिटेल्स (जैसे कि रोल नंबर या पंजीकरण संख्या) डालें।
  • "सबमिट" बटन पर क्लिक करें, और आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • परिणाम को ध्यान से देखें और भविष्य के उपयोग के लिए पेज को डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद, एक हार्ड कॉपी निकाल लें ताकि भविष्य में इसे जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जा सके।