Logo
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने 18 अप्रैल से SRMJEEE 2025 के लिए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

SRMJEEE 2025: एसआरएम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (SRMJEEE 2025) में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने 18 अप्रैल से SRMJEEE 2025 के लिए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 19 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाकर अपनी परीक्षा की तारीख और समय स्लॉट चुन सकते हैं। स्लॉट बुक करने के लिए केवल आवेदन संख्या और जन्मतिथि की जरूरत होगी।

एग्जाम डेट
स्लॉट बुकिंग पूरी करने के बाद ही उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। SRMJEEE 2025 की फेज 1 परीक्षा 22 से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं फेज 2 की परीक्षा 12 से 17 जून और फेज 3 की परीक्षा 4 व 5 जुलाई को होने जा रही है। परीक्षा ऑनलाइन मोड में रिमोट प्रॉक्टेड तरीके से होगी और इसकी अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। इस बार SRMJEEE 2025 परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। अब पेपर में कुल 130 प्रश्न होंगे और कुल अंक भी 130 ही होंगे, जबकि पहले प्रश्नों की संख्या 125 थी।

फेज 2 के लिए कर सकेंगे आवेदन 
अगर आपने 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास की है और इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका है। आवेदन की अंतिम तिथि फेज 1 के लिए 16 अप्रैल थी, लेकिन फेज 2 के लिए 6 जून और फेज 3 के लिए 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क मात्र 1400रुपए है।

मॉक टेस्ट भी होगा
परीक्षा से पहले 19 से 21 अप्रैल तक मॉक टेस्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि छात्र परीक्षा के पैटर्न से अच्छे से परिचित हो सकें। साथ ही उम्मीदवारों को SRMJEEE सैंपल पेपर्स और पाठ्यक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए।

SRMJEEE 2025 के परिणाम चरणबद्ध तरीके से घोषित किए जाएंगे। पास होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। यह परीक्षा देशभर के SRM कैंपस जैसे कि कट्टनकुलथुर, रामपुरम, एनसीआर गाज़ियाबाद, वडापलानी, हरियाणा, सिक्किम और अमरावती में बी.टेक में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

5379487