SSC CGL 2024 Results Announced: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने शुक्रवार(6 दिसंबर) को CGL 2024 टियर 1 परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया है। रिजल्ट SSC की ऑफिशियल वेबसाइट [ssc.gov.in](ssc.gov.in) पर भी पब्लिश कर दी गई है। SSC CGL परीक्षा 9 से 24 सितंबर, 2024 के बीच आयोजित हुई थी। कैंडिडेट अब अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इस रिजल्ट के साथ 17,727 उम्मीदवारों को सरकारी विभागों के ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर नियुक्ति का मौका मिलेगा।
आंसर-की 3 अक्टूबर को जारी हुई थी
SSC CGL परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 3 अक्टूबर को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया। इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही अंतिम रिजल्ट तैयार किया गया। SSC की ओर से यह प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किए गए हैं। ।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
SSC CGL टियर 1 का रिजल्ट चेक करना बेहद आसान है। सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट [ssc.gov.in](ssc.gov.in) पर जाएं। ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें। अपनी परीक्षा का नाम चुनें। एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
टियर 2 परीक्षा की तारीखों का ऐलान
जो उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें टियर 2 परीक्षा में शामिल होना होगा। यह परीक्षा 18, 19, और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और परीक्षा से संबंधित निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
ये भी पढें: SSC CGL Tier 2 Exam Dates 2025: एसएससी सीजीएल टियर 2 की एग्जाम डेट जारी; यहां देखें परीक्षा तिथि
परीक्षा के लिए न्यूनतम कटऑफ मार्क्स
टियर 1 परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 30%, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 25%, और अन्य श्रेणियों को 20% अंक की आवश्यकता है। ये कटऑफ अंक SSC द्वारा परीक्षा की कठिनाई और उम्मीदवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए तय किए गए हैं।
ये भी पढें: SSC CGL Exam Postponed: ओडिशा एसएससी सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित; जानें कब होगी परीक्षा
कुल पदों की संख्या और भर्ती प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 17,727 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर नियुक्त होंगे। यह प्रक्रिया युवाओं को सरकारी नौकरियों का सुनहरा मौका प्रदान करती है।