MP Board Time Table: 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का जारी हुआ टाइम टेबल; जानें कब से शुरू होंगे पेपर

MP Board Time Table: लोक शिक्षण संचालनालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा का समय सारणी जारी कर दिया है। कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होंगी। जारी आदेश के अनुसार, समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 9:30 बजे पर उपस्थित होना होगा। बता दें, 9:45 बजे के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के पूर्व (दोपहर 9:50 बजे) विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व (दोपहर 9:55 बजे) प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे। परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू की जाएंगी। टाइम टेबल के मुताबिक 9वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होंगी, वहीं, 11वीं की परीक्षाएं 2 बजे से 5 बजे तक होंगी।
आदेश के मुताबिक, 9वीं की प्रायोगिक परीक्षाएँ 05 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 के बीच होंगी। 11वीं की प्रायोगिक परीक्षाएँ 01 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 के बीच तय की गई है। इसके साथ ही प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित कर सकते हैं। संबंधित शिक्षा अधिकारी इस कार्यक्रम को नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएँ यथावत् कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी।
11वीं की परीक्षा के लिए विद्यालय में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:30 बजे उपस्थित होना होगा। एग्जाम हाल में प्रातः 1:45 बजे के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरु होने के 10 मिनट के पूर्व (प्रातः 1:50 बजे) विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व (प्रातः 1:55 बजे) प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS