TS Inter Results 2025: आज जारी होगा तेलंगाना बोर्ड के नतीजे, इस लिंक tgbie.cgg.gov.in से तत्काल कर सकेंगे चेक 

TS Inter Results 2025
X
TS Inter Results 2025
TS Inter Results 2025: इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) 2025 के फर्स्ट और सेकंड ईयर के नतीजे 22 अप्रैल दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे।

TS Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TGBIE) ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) 2025 के फर्स्ट और सेकंड ईयर के नतीजे 22 अप्रैल दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in और education.indianexpress.com पर उपलब्ध रहेगा।

इस साल करीब 9.96 लाख छात्रों ने TS Inter परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से फर्स्ट ईयर में 4,88,448 छात्र शामिल थे। परीक्षा का आयोजन मार्च में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया गया था।

छात्र अपने रिजल्ट को देखने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

इस बार रिजल्ट की घोषणा डिप्टी चीफ मिनिस्टर मल्लू भट्टी विक्रमार्का और परिवहन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोनम प्रभाकर की मौजूदगी में की जाएगी।

छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 35 अंक लाना अनिवार्य है। अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल होता है, तो उसे सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इन पूरक परीक्षाओं का आयोजन मई के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है और परिणाम जून में घोषित किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story